![परमाणु हथियारों पर ट्रंप का ट्वीट दिखाता है नीतिगत बदलाव : रिपोर्ट](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e46caa29fbd966c85f29e0b56cc66313.jpg)
परमाणु हथियारों पर ट्रंप का ट्वीट दिखाता है नीतिगत बदलाव : रिपोर्ट
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के परमाणु हथियारों के जखीरे को मजबूती और विस्तार देने से जुड़ा जो ट्वीट किया है, वह ओबामा प्रशासन के खिलाफ बड़े नीतिगत बदलाव का संकेत देता है। ओबामा प्रशासन परमाणु हथियारों में कमी लाने और अंतत: उसके उन्मूलन पर जोर देता रहा है।