![सूडान में तख्तापलट के बाद पहली बार हुई प्रधानमंत्री की नियुक्ति](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/231db76189fc09d1ba6a2cdc5c3d1e35.jpg)
सूडान में तख्तापलट के बाद पहली बार हुई प्रधानमंत्री की नियुक्ति
सूडान के राष्ट्रपति उमर अल बशीर ने अपने एक प्रमुख सहयोगी को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। वर्ष 1989 में तख्तापलट के बाद सत्ता में आने पर उन्होंने इस पद को समाप्त कर दिया था।