सीबीआई ने सेना मुख्यालय से चल रहे ट्रांसफर-पोस्टिंग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस रैकेट में कई सीनियर सैन्य अधिकारी संलिप्तता बताये जा रहे हैं।यह गैंग रिश्वत लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती में हेराफेरी कर रहा था।
यूपी के भाजपा सांसदों से पीएम मोदी ने साफ कहा है कि वह ट्रांसफर और पोस्टिंग पर ध्यान देने के बजाय विकास कार्यों पर ध्यान दे। सांसदों के साथ ब्रेकफास्ट मीटिंग में प्रधानमंत्री ने विधानसभा चुनावों में सांसदों की मेहनत की प्रशंसा की और साथ ही इसी तरह परिश्रम आगे भी जारी रखने का निर्देश दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा नेता शिवपाल यादव के आईएएस दामाद को मदद पहुंचाने में अपने ही मंत्रालय की राय को अनदेखा किया है। दामाद अजय यादव को प्रतिनियुक्ति पर एक राज्य से दूसरे राज्य में लाने के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली नियुक्ति कमेटी ने अपने ही कार्मिक मंत्रालय की तीन-तीन बार की आपत्तियों को नजरअंदाज किया।