![मतभेदों को कम करना चीन संग भारत के संबंधों का मुख्य सिद्धांत: प्रणब](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a9baf559576057c212cb57c8a32e398b.jpg)
मतभेदों को कम करना चीन संग भारत के संबंधों का मुख्य सिद्धांत: प्रणब
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने चीन के शीर्ष नेतृत्व के साथ अपनी बातचीत से पहले आज कहा कि चीन के साथ भारत के संबंधों का मुख्य सिद्धांत समझौते वाले क्षेत्रों का विस्तार करना और मतभेदों को कम करना है।