![सेना प्रमुख ने कहा, 'मानवाधिकार में है विश्वास, कार्रवाई से नही हटेंगे पीछे’](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f64d51433eb11b807a3e217274c49d5d.jpg)
सेना प्रमुख ने कहा, 'मानवाधिकार में है विश्वास, कार्रवाई से नही हटेंगे पीछे’
आर्मी चीफ़ जनरल बिपिन रावत ने एक बार फिर कश्मीर में पत्थरबाजी की समस्या को लेकर बिगड़ते हालातपर कहा कि कश्मीरी नौजवानों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें लोगों की ज़िंदगी की परवाह है और ये सुनिश्चित किया जाएगा कि मानवाधिकार का उल्लंघन न हो। हम पत्थरबाज़ी की समस्या से जल्द निपटेंगे।