![कल से सम-विषम योजना का दूसरा चरण, पूरी तरह तैयार दिल्ली सरकार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/aa2dfece417e4ceee3b821573c2e2ee0.jpg)
कल से सम-विषम योजना का दूसरा चरण, पूरी तरह तैयार दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार सम-विषम योजना का दूसरा चरण कल से शुरू करने के लिए पूरी तरह कमर कस चुकी है और इस सिलसिले में अगले 15 दिनों तक रोजाना सड़कों पर 2000 यातायात कर्मी, 580 प्रवर्तन अधिकारी एवं 5000 से अधिक नागरिक रक्षा स्वयंसेवक तैनात किए जाएंगे।