![नेशनल हेराल्ड: हवाला, कांग्रेस और कोलकाता गुणसूत्र](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c81a42e28139602b659e0728495cc17a.jpg)
नेशनल हेराल्ड: हवाला, कांग्रेस और कोलकाता गुणसूत्र
अगस्त 2015 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के प्रमुख ने एक संक्षिप्त सर्कुलर जारी किया जो कि इसके शीर्ष स्तर पर एक सामान्य प्रक्रिया है। ईडी के कार्यकारी निदेशक करनैल सिंह कहते हैं कि ईडी को किसी मामले की जांच करने के लिए दूसरी एजेंसियों मसलन सीबीआई का इंतजार करने की जरूरत नहीं है।