बॉलीवुड में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरने वाली पूर्व विश्व सुंदरी एक अमेरिकी टीवी शो में एफबीआइ की नई रंगरूट एलीक्स पेरीश की भूमिका में दिखाई पड़ेंगी। उनके साथ जैक मैकलॉगिन, डॉग्ररे स्कॉट और एंनजोन एलीस भी हैं।
ढींगरा फाउंडेशन-हिंदी चेतना अंतर्राष्ट्रीय साहित्य सम्मानों की घोषणा कर दी गई है। यह घोषणा वषऱर्ष 2014 के लिए है। इस के अंतर्गत यह पुरस्कार उषा प्रियंवदा (अमेरिका), चित्रा मुद्गल और ज्ञान चतुर्वेदी (भारत) को प्रदान किए जाएंगे।