![ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और केट 10 अप्रैल को आएंगे भारत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/dd08f25de36f2ccda6779cdae1023425.jpg)
ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और केट 10 अप्रैल को आएंगे भारत
ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन अपने पहले दौरे पर 10 अप्रैल को भारत पहुंच रहे हैं। अपनी यात्रा के दौरान उनका प्रेम की खूबसूरत निशानी ताज महल का भी दीदार करने का कार्यक्रम है।