प्रो.कुश्ती लीगः साक्षी मलिक पर टिकी है निगाहें
पहले मैच में बजरंग पूनिया के ब्लॉक होने के बाद जयपुर निंजास के हाथों पराजित होने वाली कलर्स दिल्ली सुल्तांस की टीम अपने दूसरे मैच के लिए तैयार है। इस बार उसके सामने होगी एनसीआर पंजाब की टीम, जो अपना पहला मैच जयपुर से हारने के बाद दूसरे मैच में मुम्बई को हरा चुकी है।