जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा उपचुनाव में नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूख अब्दुल्ला को जीत मिली है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पीडीपी के नज़ीर अहमद को हराया। पिछले लोकसभा चुनाव में यह सीट पीडीपी नेता तारिक हमीद करा ने जीती थी लेकिन राज्य में पीडीपी-बीजेपी सरकार के सत्तारूढ़ होने के बाद उपजी सियासी परिस्थितियों में उन्होंने पीडीपी की नीतियों से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया था।