चार टेस्ट मैचों की सीरीज के मोहाली में चल रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 108 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में अपनी बढ़त बना ली है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बल्लेबाज फिरकी के जाल में बुरी तरह उलझे नजर आए। टॉस जीतने के बाद भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और पूरी टीम 201 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में अश्विन और रवींद्र जडेजा ने दक्षिण्ा अफ्रीका को भी शुरुआत में ही झटके दे दिए। दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका के 28 रन पर दो विकेट गिर चुके हैं।
ट्वेंटी-20 और वनडे क्रिकेट शृंखला में हार के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की शृंखला में स्पिन का जाल बुनकर वापसी करने के इरादे से उतरेगी। वनडे और टी20 शृंखलाओं में भारत को घरेलू मैदान पर खेलने का कोई फायदा नहीं मिला जबकि दक्षिण अफ्रीका ने हालात के अनुकूल खुद को बखूबी ढालकर जबर्दस्त प्रदर्शन किया।
आज राहुल देव बर्मन का 76वां जन्मदिन है। सुरों के इस बादशाह को लोग पंचम के नाम से ज्यादा जानते हैं। राहुल देव बर्मन ने अदि्वतीय संगीत रचा। उनके गाने आज भी ताजा लगते हैं और उतने ही अच्छे लगते हैं जितने उस पीढ़ी को लगते थे जो उन पर जां निसार करती थी।