![सैफ मध्य जनवरी तक पितृत्व अवकाश पर रहेंगे](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/852d7480f5914ba97e52d7845b8a059d.jpg)
सैफ मध्य जनवरी तक पितृत्व अवकाश पर रहेंगे
अभिनेता सैफ अली खान मध्य जनवरी तक पितृत्व अवकाश पर रहेंगे और इसके बाद वह अपनी अगली फिल्म शेफ की शूटिंग शुरू करेंगे। सैफ की पत्नी करीना कपूर खान ने 20 दिसंबर को एक लड़के को जन्म दिया है। अभिनेत्री को गुरुवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।