जम्मू कश्मीर के उड़ी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के फलस्वरुप दिल्ली में आगामी नवंबर में होने वाले इंडिया इंटरनैशनल ट्रेड फेयर में पाकिस्तान के भाग लेने पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं। इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन के सूत्रों का कहना है कि दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बाद यह पाक के भाग लेेने का मसला काफी 'संवेदनशील' हो गया है। इस बारे में किसी अहम फैसले का इंतजार किया जाएगा।
दिल्ली ज्वैलरी एंड जैम फेयर शनिवार को प्रगति मैदान में शुरू हो गया। तीन दिन तक चलने वालेे इस फेयर में शानदार ज्वैलरी की रेंज के साथ-साथ ज्वैलरी मेकिंग से जुड़े उपकरणों को भी प्रदर्शित किया गया है। मेले में स्टार्टअप इंडिया की झलक देखने को मिल रही है जहां कारोबारी अपने सामान को प्रदर्शित कर रहे हैं।
प्रगति मैदान में 24 सितम्बर से दिल्ली ज्वैलरी एंड जैम फेयर 2016 का आयोजन किया जाएगा। 26 तारीख तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में दिल्ली के जौहरी, आयात-निर्यात के कारोबारी और ओद्योगिक संगठन इक्कठे हो रहे हैं।