![पैसे का आरोप लगा दो विधायकों ने छोड़ा मायावती का साथ](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/16641abbe1b4d4d917b3bf1e1b98ef72.jpg)
पैसे का आरोप लगा दो विधायकों ने छोड़ा मायावती का साथ
बहुजन समाज पार्टी को छोड़ने का सिलसिला जारी है। विधायक रोमी साहनी और बृजेश वर्मा ने बसपा प्रमुख मायावती पर पैसे लेने का आरोप लगा पार्टी छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि कुछ और विधायक मायावती का साथ छोड़ सकते हैं।