![बांग्लादेश ने 1971 के युद्ध अपराधी को आधी रात को चढ़ाया फांसी पर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/aa4169ef726267d94bdd77887f56737c.jpg)
बांग्लादेश ने 1971 के युद्ध अपराधी को आधी रात को चढ़ाया फांसी पर
कट्टरपंथी जमात-ए-इस्लामी के प्रमुख मोतीउर रहमान निजामी को बीती रात फांसी दे दी गई। मोतीउर रहमान जमात का सबसे बुजुर्ग इस्लामी नेता था, जिसे 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम के दौरान किए गए युद्ध अपराधों के लिए फांसी पर लटकाया गया।