निर्यात बाजार में लगातार सुस्ती और कुछ कर प्रावधानों के चलते विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) योजना में निवेशकों की घटी रचि के बीच सरकार ने मध्य प्रदेश में छह सेज परियोजनाओं की स्थापना के लिए दी गई मंजूरी निरस्त कर दी है।
भारत और फ्रांस की हथियार कंपनी के बीच हुए सौदे पर अंतिम हस्ताक्षर बैठाने में अभी भी कड़ी अड़चने हैं। डसॉल्ट के अधिकारियों ने साफ किया है कि वह 126 रैफल जेट विमानों की प्रस्तावित कीमतों में कोई फेर-बदल करने नहीं जा रहे हैं।