आईपीएल में अब आरसीबी को फायनल खेलना है। इस मैच में चमत्काारिक विराट कोहली 1000 रन पूरे कर पाएंगे या नहीं, इस पर बैंगलोर ही नहीं पूरे भारत में सुगबुगाहट शुरु हो गई है। गुजरात लायंस के खिलाफ शून्य पर अाउट होने के बाद अब उनके पास फायनल मैच ही बचा है। अभी उनके 919 रन हैं। उन्हेंं यह महान उपलब्धि हासिल करने के लिए 81 रन और बनाने हैं।