![कोहिनूर पर लोकसभा में उठी मांग, हीरे को वापस लाए सरकार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4c0b127fdaa357f43b7ad9e531fda13a.jpg)
कोहिनूर पर लोकसभा में उठी मांग, हीरे को वापस लाए सरकार
बेशकीमती कोहिनूर हीरे को ब्रिटेन से वापस लाने की याचिका पर उच्चतम न्यायालय में सरकार के रखे गए तकनीकी रूख से असहमति जताते हुए लोकसभा में आज विभिन्न दलों के सदस्यों ने मांग की कि भारत सरकार षड़यंत्र से लिए गए इस हीरे को देश में वापस लाने के लिए सभी प्रयास करे।