![भगत सिंह को अपना मानता है पाकिस्तान](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/39d82ea562fbb77f7ed3342270a33209.jpg)
भगत सिंह को अपना मानता है पाकिस्तान
पड़ोसी देश पाकिस्तान भी इन दिनों अपने स्वतंत्रता दिवस की सत्तरवीं वर्षगांठ के उत्साह में है। वहां यह जश्न हम से एक दिन पहले मनाया जाता है। हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान में शहीदों को याद करते समय भगत सिंह की शान में भी खूब कसीदे पढ़े गए।