![सऊदी अरब: जेद्दा में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास आत्मघाती हमला](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8dc753e47770f441163f82e21f6ae9e4.jpg)
सऊदी अरब: जेद्दा में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास आत्मघाती हमला
सऊदी अरब में लाल सागर के तट पर स्थित जेद्दा शहर में एक अमेरिकी वाणिज्यिक स्थल के निकट एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया जिसमें दो सुरक्षा अधिकारी घायल हो गए।