![रैली से पहले राहुल मिले किसानों से](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c81952b4b48391c00c827ab7af701cc7.jpg)
रैली से पहले राहुल मिले किसानों से
करीब दो महीने के अवकाश से लौटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को आयोजित होने वाली किसान रैली से पहले शनिवार को अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति में विभिन्न राज्यों से आए किसानों से मुलाकात की और संप्रग के कानून में नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से किये गए बदलाव के बारे में उनकी राय मांगी।