![मीडिया के लिए आज का दौर काफी चुनौती भरा: तंवर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/269da79b1065acff341081957ba6b17a.jpg)
मीडिया के लिए आज का दौर काफी चुनौती भरा: तंवर
नई दिल्ली म्यूनिसपल कारपोरेशन एनडीएमसी के वाइस चेयरपर्सन करण सिंह तंवर का कहना है कि आज के बदलते और प्रतिस्पर्धी युग में मीडिया का कार्य काफी चुनौती भरा है। तंवर ने यह भी कहा कि तमाम जटिलताओं के बीच भी मीडिया और उससे जुड़े लोग अपना शत प्रतिशत देकर समाज का सच सामने ला रहे हैं।