![पीएम मोदी का तंज : राहुल पर सबसे ज्यादा चुटकुले, गूगल देख लें](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5057730a940231731c64e80cbac79682.jpg)
पीएम मोदी का तंज : राहुल पर सबसे ज्यादा चुटकुले, गूगल देख लें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मनमोहन सिंह पर रेनकोट संबंधी दिया गया बयान अभी चर्चा से हटा भी नहीं है कि पीएम ने राहुल गांधी पर भी निशाना साध दिया। पीएम मोदी ने इस बार राहुल का नाम लिये बगैर कहा कि वह ऐसे राजनेता हैं जिनपर सबसे ज्यादा चुटकुले बनते हैं और जिनसे उनकी पार्टी भी दूरी बनाकर चलना पसंद करती है।