![राजौरी में पाक गोलीबारी में महिला की मौत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3c0c2ce97e553c80b8baa1042fccb432.jpg)
राजौरी में पाक गोलीबारी में महिला की मौत
जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में अख्तर बी नाम की 35 साल की महिला की मौत हो गई। गोलीबारी में उसका पति मोहम्मद हनीफ (40) घायल हो गया।