बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काो लोक कलाकारों ने आज उनकी सात निश्चय योजनाओं पर आधारित एक कलाकृति भेंट की, जिसे 23वें पटना पुस्तक मेले के दौरान मेड इन इंडिया कलाग्राम में आये लोक कला के 40 पारंगत कलाकारों तथा निफ्ट पटना के 120 छात्र-छात्राओं ने मिलकर बनाई है। इस कलाकृति में 13 राज्यों से आये कलाकारों ने 19 लोक कला शैलियों का प्रदर्शन किया है।
अंग्रेजी हुकूमत की चूलें 1942 में हिलाने वाले इलाके के अमर शहीद छात्रों एवं अन्य क्रांतिवीरों की याद में 23 जनवरी से मैनपुरी के बेवर में ऐतिहासिक शहीद मेले का 45वां आयोजन किया जाएगा।