कांशीराम की 82वीं जयंती पर केजरीवाल होंगे मुख्य अतिथि
बसपा सुप्रीमो रहे कांशीराम की बहन स्वर्ण कौर ने बसपा नेता मायावती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। स्वर्ण कौर का आरोप है कि उनके भाई (कांशीराम) को बंधक बनाकर रखा गया और उन्हें परिवार वालों से मिलने तक नहीं दिया गया। आने वाली 15 मार्च को कांशीराम की 82वीं जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आएंगे। कांशीराम की बहन ने कहा कि उनका स्वागत किया जाएगा। समाचार है कि इसी दिन मायावती गांव से 50 किलोमीटर दूर नवांशहर में रैली को आयोजित करेगी।