दंगे को लेकर सरैया थाना पुलिस की भूमिका कठघरे में है। छात्र भारतेंदु के अपहरण के आरोपी के खिलाफ सुबूत देने पर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वह युवक के सकुशल होने की बात कहती रही। जैसे ही छात्र का शव मिला लोग बेकाबू हो गए। पुलिस की कमजोरी यहां भी सामने आई। क्योंकि लगातार सूचना दिए जाने के बाद भी पुलिस वहां नहीं पहुंची। जबकि दो घंटे तक उपद्रवी हिंसा व आगजनी करते रहे।
आगरा में 57 मुस्लिम परिवारों के करीब 250 सदस्यों को हिंदू बनाए जाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जगहों से धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आने लगा है। आगरा के बाद अलीगढ़ में करीब 500 परिवारों का धर्म परिवर्तन करवाया जाएगा।