![बुजुर्ग दंपति ने जीवन की पूरी कमाई राष्ट्र की सुरक्षा को समर्पित की](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4a832fc769319ed9a9aa81d391428dc4.gif)
बुजुर्ग दंपति ने जीवन की पूरी कमाई राष्ट्र की सुरक्षा को समर्पित की
गुजरात के एक बुजुर्ग दंपति ने आज अपने जीवन की पूरी कमाई राष्ट्रीय रक्षा निधि में दान कर दिया है। भावनगर के जनार्दनभाई भट्ट और उनकी पत्नी भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त हैं।