![आप में घमासान, कुमार विश्वास आज रात लेंगे बड़ा फैसला](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/df4a57fb87a46001c17a2c7962663678.jpg)
आप में घमासान, कुमार विश्वास आज रात लेंगे बड़ा फैसला
आम आदमी पार्टी में अंदरूनी लड़ाई अब खुलकर सामने आती जा रही है। आप के कुमार विश्वास ने साफ कहा है कि वो किसी से माफी नहीं मांगेंगे। विश्वास ने कहा कि सोच समझकर आज रात बड़ा निर्णय लूंगा। जल्द ही आप सबको यह बता दूंगा।