![सेना में महिलाओं की युद्धक भूमिका नहीं होगी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0d51b674ae8a0e4324b788c22ceea0fc.jpg)
सेना में महिलाओं की युद्धक भूमिका नहीं होगी
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सुरक्षा कारणों से सशस्त्र बलों में कॉम्बेट अभियानों के लिए महिलाओं की भर्ती करने से इंकार किया है लेकिन कहा कि अन्य संचालन क्षेत्रों से जुड़ने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा।