![भारत को जो भी दर्द देगा, उसे वैसा ही दर्द देना चाहिए: पर्रिकर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d9e20ffdb9a1244d71f8ae9a944af9b8.jpg)
भारत को जो भी दर्द देगा, उसे वैसा ही दर्द देना चाहिए: पर्रिकर
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को एक बयान में कहा है कि जो भी व्यक्ति या संगठन भारत को दर्द देगा, उसे उसी तरह का दर्द देना चाहिए लेकिन यह कैसे, कब और कहां होगा, वह भारत की पसंद के अनुरूप होना चाहिए। रक्षा मंत्री की यह टिप्पणी पठानकोठ आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में सामने आई है।