![दिखावा है भाजपा और कांग्रेस का दलित प्रेम: मायावती](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/20fbc5789c811c11a184b67deeebd963.jpg)
दिखावा है भाजपा और कांग्रेस का दलित प्रेम: मायावती
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पर दलित प्रेम का दिखावा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दलितों और पिछड़ों को उनका संवैधानिक हक न देने पर आमादा पार्टियों के खिलाफ बसपा को केंद्र और राज्यों में एक राजनीतिक ताकत बनना होगा और साल 2007 की तरह उत्तर प्रदेश में फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी होगी।