संघ के बागी वेलिंगकर ने बनाई नयी पार्टी
आरएसएस के बागी एवं क्षेत्रीय भाषा के पैरोकार सुभाष वेलिंगकर ने गोवा विधानसभा चुनाव से पहले आज नया राजनीतिक दल गोवा सुरक्षा मंच (जीएसएम) बनाने की घोषणा की। हालांकि उनका नाम आज जारी पदाधिकारियों की पहली सूची में नहीं था।