असली सपा तो मेरी है, अपने काम के दम पर चुनाव लड़ेंगे : अखिलेश
यूपी में चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी बिखर गई है। एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को अपने बेटे और सीएम अखिलेश के साथ-साथ चचेरे भाई रामगोपाल यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया। मुलायम ने कहा कि रामगोपाल अखिलेश का भविष्य खराब कर रहे हैं और अखिलेश यह समझ नहीं पा रहे। दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने साफ किया है कि असली समाजवादी पार्टी तो उनकी है, नेताजी को कुछ लोग गुमराह कर रहे हैं।