![संघ की कानुपर बैठक में मिशन यूपी और मंदिर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/94bed77dd245214c9c882079eeff175c.jpg)
संघ की कानुपर बैठक में मिशन यूपी और मंदिर
छह दिवसीय संघ की बैठक इन दिनों चर्चा में है। मिशन यूपी और मिशन मंदिर पर भी मंथन हो रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है कि संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ. मनमोहन वैद्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार्यक्रम और उद्देश्यों के बारे में बात की।