![पांच करोड़ नहीं पच्चीस करोड़ चाहिए सांसदों को विकास निधि के लिए](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/df39e63177d6d4f49b5d2da5b8beb6d7.jpg)
पांच करोड़ नहीं पच्चीस करोड़ चाहिए सांसदों को विकास निधि के लिए
सांसदों को क्षेत्र के विकास के लिए अब पांच करोड़ नहीं बल्कि पच्चीस करोड़ चाहिए तभी जाकर विकास का काम हो सकेगा। इसलिए विकास निधि बढ़ाए जाने का सभी सांसद स्वागत कर रहे हैं।