![शिवपाल ने दिखाया दम, रामगोपाल के दो निकट संबंधियों को किया निष्कासित](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1e22df13499b6bf0ae526ccfd41f255b.jpg)
शिवपाल ने दिखाया दम, रामगोपाल के दो निकट संबंधियों को किया निष्कासित
समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने राम गोपाल यादव के दो निकट संबंधियों को निष्कासित कर दिया। उनके इस कदम से परिवार में एक बार फिर तनाव पैदा होने की आशंका है।