![राम मंदिर का ताला खुलवाना राजीव का गलत निर्णय था : प्रणब](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d934d9a58bfa0e3a997a49012b45bce3.jpg)
राम मंदिर का ताला खुलवाना राजीव का गलत निर्णय था : प्रणब
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के संस्मरणों पर आधारित किताब, दि टर्बुलेंट ईयर्स:1980-1996 का गुरुवार को उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने विमोचन किया। किताब में बाबरी मस्जिद को गिराए जाने की घटना का जिक्र करते हुए मुखर्जी ने लिखा कि अयोध्या में रामजन्मभूमि मंदिर का ताला खुलवाना प्रधानमंत्री राजीव गांधी का गलत निर्णय था। मुखर्जी ने बाबरी विध्वंस को पूर्ण विश्वासघात करार दिया जिसने भारत की छवि नष्ट कर दी।