![राम मंदिर जल्दी न बना तो आंदोलन करेंगे संत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ac8a80e87c0b34cf6d2532e73eedad13.jpg)
राम मंदिर जल्दी न बना तो आंदोलन करेंगे संत
उज्जैन सिंहस्थ में विश्व हिंदू परिषद के मंडप में बीते दो दिन संतों की बैठक हुई। संत समाज से आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि, जूना अखाड़ा सहित कई महामंडलेश्वर, शंकराचार्य आदि शामिल हुए। बैठक में सभी ने विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री चंपत राय से चर्चा की।