![नेतृत्व परिवर्तन की खबरों को आनंदी बेन ने बताया मीडिया की उपज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/36a18d5f3079f342f334b4e7340d59be.jpg)
नेतृत्व परिवर्तन की खबरों को आनंदी बेन ने बताया मीडिया की उपज
गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने सूबे में नेतृत्व परिवर्तन की खबरों को मीडिया की उपज करार दिया है। उन्होंने उनके और नितिन पटेल के सोमवार के दिल्ली दौरे को नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को मीडिया के दिमाग की उपज बताया है।