![पाबंदी आदेश की एनडीटीवी ने आलोचना की](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b266b2eecf8c5c2b4748199a1614503b.jpg)
पाबंदी आदेश की एनडीटीवी ने आलोचना की
पठानकोट आतंकी हमले के कवरेज को लेकर अपने हिंदी चैनल के प्रसारण पर एक दिन की रोक के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के आदेश को स्तब्धकारी बताते हुए एनडीटीवी ने आरोप लगाया है कि उसे निशाना बनाया गया है और इस मुद्दे के संबंध में वह सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है।