चिदंबरम पर छापे से बिफरी कांग्रेस ने कहा, बदला भाजपा के खून में है
केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी नीत एनडीए सरकार को निरंकुश करार देते हुए कांग्रेस ने कहा है कि यह सरकार बदले की आग में अंधी हो गई है। पार्टी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के घर सीबीआई छापे से पार्टी डरेगी नहीं और भारत की जनता के हक की लड़ाई लड़ती रहेगी।