![अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: ये पांच आसन वजन घटाने के साथ ही रूह से जोड़ते हैं कनेक्शन, करें ट्राई](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/df96bd83956cf135f3d473ac61d56eb7.jpg)
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: ये पांच आसन वजन घटाने के साथ ही रूह से जोड़ते हैं कनेक्शन, करें ट्राई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में योग कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। आप ये पांच आसन कर हर दिन योग दिवस मना सकते हैं। ये पांच आसन शरीर को स्लिम बनाने के साथ ही आपकी रूह से भी आपका कनेक्शन जोड़ते हैं।