![छत्तीसगढ़ : 1000 फुट पर स्थित 1000 वर्ष पुरानी गणेश मूर्ति 8 टुकड़ों में खंडित](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/884ccde79f233931c5a457a3dd3a2f1b.jpg)
छत्तीसगढ़ : 1000 फुट पर स्थित 1000 वर्ष पुरानी गणेश मूर्ति 8 टुकड़ों में खंडित
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में लगभग एक हजार वर्ष पुरानी भगवान गणेश की प्रतिमा को पहाड़ी से गिराकर खंडित कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक इस घटना में नक्सलियों का हाथ हो सकता है।