सिख मूल की एक अमेरिकी लड़की को पश्चिम एशिया की निवासी समझते हुए एक श्वेत व्यक्ति ने उस पर हमला कर दिया, वह कथित तौर पर लेबनान वापस जाओ और तुम्हारा हमारे देश से कोई नाता नहीं है चिल्ला रहा था। दक्षिण एशियाई मूल के लोगों पर हो रहे सिलसिलेवार नस्ली हमलों का यह ताजा मामला है।