मांडना लोक कला के लिए जूझ रही है यह कलाकार
जिस उम्र में ज्यादातर लोग काम से अवकाश ले लेते हैं, उस 68 वर्ष की उम्र में एक महिला कलाकार लोक कला को बढ़ावा देने के लिए जूझ रही है। राजस्थान के शहर बारन की रहनेवाली यह महिला मांडना नाम की एक ऐसी कला को संरक्षण देने का काम कर रही है जिसमें लाल सतह पर सफेद चॉक से चित्र बनाए जाते हैं।