भूकंप प्रभावित नेपाल को मंगवार को फिर से रिक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता वाले भूकंप ने हिला दिया। वहीं 25 अप्रैल को आए घातक भूकंप में मरने वालों की संख्या 7,500 के पार हो गई है।
लोक सभाध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि मीडिया के लिए स्व नियमन सर्वश्रेष्ठ नीति है क्योंकि किसी भी अन्य प्रकार का नियमन चाहे यह कानून के द्वारा लागू हो या दिशा निर्देशों के द्वारा, इसे सरकार की ओर से दबाव और सेंसरशिप के संदेह के तौर पर देखा जाता है।
अभियोजन पक्ष ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का यह बचाव ठुकरा दिया है कि वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले के समय गाड़ी उनका चालक अशोक सिंह चला रहा था। अभियोजन ने कहा, ऐसा लगता है कि गवाह को राजी करके लाया गया और उसकी बातें बहुत देरी से सुनवाई के अंतिम चरण में पेश की गई हैं।