![संसदीय मामले पर मंत्रिमंडलीय समिति से स्मृति ईरानी बाहर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3668d9248a5814350fd66880ae1f24b7.jpg)
संसदीय मामले पर मंत्रिमंडलीय समिति से स्मृति ईरानी बाहर
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार के बाद अब संसदीय मामले की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीपीए) में अहम फेरबदल किया गया है। इस बदलाव में समिति में विशेष आमंत्रित स्मृति ईरानी को हटा दिया गया और मानव संसाधन विकास मंत्रालय में उनके उत्तराधिकारी प्रकाश जावड़ेकर को प्रोन्नत कर उनकी जगह पर समिति में लाया गया है।