![धमकी के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच राजनाथ पाकिस्तान पहुंचे, 200 कमांडो तैनात](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d03eea7a4bd858d2b1383f0069ee962e.jpg)
धमकी के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच राजनाथ पाकिस्तान पहुंचे, 200 कमांडो तैनात
सार्क देशों के गृहमंत्रियों के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह बुधवार शाम को पाकिस्तान पहुंचेे। इस्लामाबाद एयरपोर्ट से वो सीधे आंतरिक मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव आमीर एहमद से मिलने गए।पाकिस्तान में हाफिज सईद की धमकी के बाद राजनाथ की सुरक्षा में 200 कमांडो तैनात किए गए हैं।